रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर................
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन डी. एस. डबल्यू एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में लगभग 120 छात्र। छात्रओ ने भाग लिया, तथा विभिन प्रकार के योगासन प्राणायाम किया एवं सीखा, इस अवसर पर माननीय कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह जी ने सभी छात्र छात्राओं एवम शिक्षक और कर्मचारियों को योग के माध्यम से आग्रह किया कि योग को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा
बनाए, जिससे आप स्वस्थ रहें, तथा डी. एस. डबल्यू प्रो. सुनील काविया जी ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक और योग एवं खेल कूद के माध्यम से जो भी मदद होगी उसके लिए में हमेशा प्रयासरत रहूंगा, योग के लिए शिक्षा संस्थान की डा रश्मि सेंगर, ने लगातार आठवें दिन योग के लाभ बताए, और छात्र छात्राओं को प्रेरित किया, सहायक कुलसचिव श्री संतोष सिंह चौहान जी,
डा धीरेन्द्र यादव, डा सपना सकसेना, कोऑर्डिनेटर डा, उपेन्द्र सिंह तोमर, अमित श्रीवास्तव, डा गिरिजा सिंह, हेमंत चंद्रा, प्रमोद यादव एवम एन. सी.सी. शिक्षा संस्थान और शारीरिक शिक्षा संस्थान के छात्र छात्रा उपस्तित रहे, योगाचार्य श्री चंदकांत लखेरा जी ने योग के विभिन्न आसन एवम् प्राणायाम तथा उनसे होने वाले लाभ का वर्णन किया, सचालन के. एल. सोनकर जी ने किया, और आभार श्री डा राजीव बबेले जी ने किया।
No comments:
Post a Comment