अतर्रा (बांदा), के एस दुबे । केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा लिए गए 10 अभियानों में 9 वा अभियान स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आज नगर पालिका परिषद अतर्रा में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे चिकित्सा प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सह संयोजक कानपुर/बुंदेलखंड क्षेत्र डॉ राम राज गुप्ताष्आनंदष्ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान देश के चिकित्सकों ने बेहतर योगदान दिया है। भारतीय चिकित्सकों ने कोरोना महामारी में विश्व में लोहा मनवा कर भारत को नई पहचान दी है।
डा आनंद ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कोरोना जैसी महामारी 2020 में अपने देश में आई और जनवरी 2021 आते आते जनता को दो दो वैक्सीन मिल गई। इस तरह के कार्य जिम्मेदार सरकार ही कर सकती है। मोदी के नेतृत्व में दुनिया के 100 देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है जिसमें 48 देशों को तो यह मुफ्त दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी का कुशल नेतृत्व यही है कि भारत अब मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला देश बन गया है।
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ बांदा डा सुरेंद्र भदौरिया ने आए हुए सीएससी चिकित्सक एवं प्राइवेट चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर पीएन वर्मा, डा देवेंद्र सिंह भदौरिया, डा रमेश शर्मा, डा डीके गुप्ता, डा ज्ञानेंद्र सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment