बांदा, के एस दुबे । अयोध्या वासी स्वर्णकार समाज नगर बांदा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह देर रात मंगलवार को एक मैरिज हाउस में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामभरोसे सर्राफ व मुख्य अतिथि डा. नीरज सोनी एवं संरक्षक मण्डल की उपस्थिति में मातादीन, राममिलन, ईश्वरचन्द्र, द्वारिका प्रसाद, जागेश्वर, इत्यादि और समाज के हजारो व्यक्तियों की उपस्थिति अतिथि के रूप में अतर्रा,कर्वी, बबेरू, मौदहा की पदाधिकारी भी अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम में शामिल हुए। अध्यक्ष हरि शंकर सोनी, टिकरी वाले, बांदा, उपाध्यक्ष मुन्नाभईया सूपा वाले, महेश कील वाले, राम कुमार जडिया, प्रदीप जडिया, अशोक सोनी,
महामंत्री राम प्रकाश सोनी, मंत्री श्याम बाबू, कोषाध्यक्ष राजकिशोर सोनी, उपकोषाध्यक्ष हरिशंकर भरूवा वाले दुर्गा सोनी, प्रबन्धक अनिल सोनी, सतीश, सदस्य अवधेश जडिया, राजू जडिया, भूपेन्द्र, शिव किशोर, गनेश, राजू, लवकुश, गोपाल, महेन्द्र, संगठन मंत्री संतराम सोनी, रामचन्द्र सोनी, संतोष सोनी, मनोज जडिया, इत्यादि। अकर्षण के केन्द्र रहे संगीत सम्राट ज्ञानेश जडिया, मंच का संचालन कर रहे नरेन्द्र कुमार सोनी और नस्ता एवं भोजन व्यवस्था नवगठित समाज के युवा सेवा दल ने कराया जो अति प्रशांसनीय है।
No comments:
Post a Comment