आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता ने शुक्रवार को की थी आत्महत्या
बांदा, के एस दुबे । बेटी की शादी की तारीख नजदीक आ जाने और पैसे का इंतजाम ना हो पाने से परेशान बटाईदार किसान ने जहर खा लिया था। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया था। आज बेटी की बारात है और पिता के न होने पर वह चिंतित थे। इससे पहले समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय करण यादव अपने कार्यकर्ताओं विद्यासागर तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश शिवहरे जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अमोल यादव यूथ महासचिव मुलायम सिंह यादव सहित विनय शिवहरे के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और ₹25000 नगद देखकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। श्री यादव ने कहा कि जो किस्मत में लिखा होता है वही होता है मुझे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपके पास भेजा है और आपके दुख दर्द में पूरी समाजवादी पार्टी साथ खड़ी है। आपको बता दें कि अतर्रा थाना क्षेत्र के झंडू पुरवा में शुक्रवार को
दोपहर मूलचंद वर्मा(50) पुत्र कल्लू ने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। घर के लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भतीजे राजकुमार ने बताया था कि मूलचंद्र अपने तीसरे नंबर की बेटी विद्या की शादी को लेकर परेशान था। 7 जून को बारात आनी है और शादी का इंतजाम ना हो पाने की वजह से चाचा ने जहर खा लिया उसने यह भी बताया कि उनके पास कोई जमीन नहीं थी बटाई को लेकर खेती करके परिवार पालते थे। सूना घर पाकर उन्होंने जहर खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई है।
No comments:
Post a Comment