एक साल में तीन दर्जन गैंगस्टरों पर हुई कार्यवाही
करोड़ों रूपये की सम्पत्ति की गई जब्त
बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कार्यकाल जिल के कुख्यात अपराधियों को भारी पड़ रहा है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अब तक तीन दर्जन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 15 अपराधियों की 11.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। वहीं पांच कुख्यात अपराधियों पर एनएसए के की कार्रवाई की गई है। महिला अपराधों के मामले में पुलिस ने 88 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 61 मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किए हैं।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अभिनंदन ने बताया कि नकली नोट का कारोबार करने वाले चार अपराधियों के विरुद्ध कोतवाली नगर व चिल्ला थाने से एनएसए की कार्रवाई की गई है। नाबालिग के साथ दुराचार और हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ भी एनएसए समेत सुसंगत धाराएं लगाई गई हैं। गैंग बनाकर अवैध तरीके से संपत्ति का अर्जित करने के आठ मुकदमें दर्ज किए गए हैं। 35 के विरुद्ध गैंगस्टर लगाया गया है। जबकि इसमें 15 आरोपितों की 112661986 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। 152 के विरुद्ध थ्री यूपी गुंडा एक्ट और 16 को जिलाबदर किया गया। पाक्सो एक्ट में नामजद 13 अपराधियों को सजा दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment