बांदा, के एस दुबे । मुकदमा लिखे जाने के 10 महीने बाद भी पुलिस गैंग रेप के आरोपी को नहीं पकड़ पाई। पास्को कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ 82 सीआरपीसी का नोटिस जारी कर दिया है। जिसे मुकदमे के विवेचक ने तामील करा दिया है ।बांदा शहर के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपनी 15 वर्सीय नाबालिग पुत्री के अपहरण का मुकदमा 9 अगस्त 2021 को नगर कोतवाली में लिखवाया था । कोतवाली पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद लड़की को बरामद कर लिया और लड़की के बयान और जांच के बाद गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया और
दो आरोपियों रवि कश्यप पुत्र स्व. प्रहलाद बिजली खेड़ा और संजय सिंह उर्फ सम्राट निवासी सुकुल कुआं के नाम प्रकाश में आये ।पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 513/21 धारा 376 डी आई पी सी 5/6 पास्को एक के तहत कार्यवाही करते हुए रवि को 17 मई 2022 गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन संजय सिंह उर्फ सम्राट अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है ।
पास्को कोर्ट ने संजय के खिलाफ 27 जून 2022 को 82 सी आर पी सी का नोटिस जारी किया जिसे मुकदमे के विवेचक रामराज सिंह एस एस आई कोतवाली नगर ने आरोपी संजय के घर पर चस्पां कर दिया । विवेचक रामराज सिंह ने बताया कि समय अवधि के अंदर अगर आरोपी हाजिर नहीं होता है तो अग्रिम कार्यवाही कुर्की की होगी ।
No comments:
Post a Comment