कमासिन/बांदा, के एस दुबे । बुधवार को कस्बा निवासी जगदीश आरख 28 वर्ष पुत्र शिवऔतार आरख साइकिल से लकड़ी लेने के लिए खेतों की तरफ जा पशु बाजार के आगे अभी पहुंचा ही था कि बबेरू की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई है सूचना पर यस आई विजय कुशवाहा ने मौके पर
पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की है मक्का की मां शकुंतला के द्वारा थाने में दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment