बांदा, के एस दुबे । गणेश भवन नूतन बाल समाज के मंत्री दत्तूपंत गुरजर ने कहा 100वां गणेश उत्सव में पाल्यों के सर्वांगीण विकास के लिय सार्थक प्रयास कौशल केन्द्र निदेशक रमाकान्त द्विवेदी द्वारा किये जा रहे हैं लडकियों और महिलाओं को नर्सिंग प्रशिक्षित करना, स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रबंधन कौशल का विकास से छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ रहे हैं जनपद को करोना महामारी के दौरान अपोलो हास्पीटल ग्रुप हैदराबाद, शाखा बांदा को वर्ल्ड आफ केयर से जोड़ा जिसमें चिकित्सा परामर्श रोगियों को प्राप्त हुआ अपोलो आयुष डा. सरस्वती मिश्रा द्वारा पाल्य स्वास्थ्य मेले में स्वर्णप्राशन का आयोजन हुआ डाक्टर सरस्वती बताती हैं कि स्वर्णप्राशन हिन्दू धर्म का बल, बुद्धि, और तेज प्रदान
करने वाला संस्कार है जो जो आयुष चिकित्सकीय देख रेख में पाल्य के जन्म से ही स्वर्णप्राशन करा सकते है जो पाल्य के शारीरक विकास, बौद्धिक क्षमता, शारीरक क्षमता में वृद्धि कर पाल्य को निरोगी काया प्रदान करता है बांदा में यह दूसरा पाल्य स्वर्णप्राशन मेला है यह मेला प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र पर गणेश भवन में आयोजित रहेगा इस मेले में अभी तक 78 बचे स्वर्णप्राशन करा चुके है स्वर्णप्राशन की अधिक जानकारी अपोलो टेलीक्लिनिक, बांदा फेसबुक अकाउंट से भी प्राप्त कर सकते है या 8929000539 पर जानकारी ले सकेंगे मेला आयोजन में अतर्रा पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के नर्सिंग सहायक छात्राओं के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment