एसपी के आश्वासन पर परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। दुष्कर्म की शिकार किशोरी की मौत के बाद परिजन शव घर ले गए। शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, मुआवजा व शस्त्र लाइसेंस की मांग को लेकर सदर विधायक धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल पर शव का अंतिम संस्कार हो सका।
गौरतलब हो कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को सोते समय दो आरोपियों ने उठाकर दुष्कर्म किया था। दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तीन डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। शनिवार को घर पहुंचे सदर विधायक अनिल प्रधान, सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव, जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती, कांग्रेस नेत्री निर्मला भारती ने परिजनो को ढाढस बंधाया। पीड़ित परिवार को मुआवजा, आरोपियों की गिरफ्तारी, शस्त्र लाइसेंस आदि मांगों को लेकर सभी जनप्रतिनिधि धरने पर बैठ गए। जांच करने गए राजापुर सीओ
![]() |
धरने पर बैठे सदर विधायक। |
एसपी सोनकर, अतर्रा सीओ सत्यवान, राजापुर व पहाड़ी थानाध्यक्ष ने मान मनौव्वल कर आश्वस्त किया कि शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करें। शासन से मिलने वाली सहायता पीड़िता के परिजनों को दी जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। पहाडी थानाध्यक्ष अजीत पांडेय ने बताया कि तीनो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाना स्पष्ट हुआ है। इस पर संबंधित अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। मृतका के माता-पिता सहित संबंधित लोगों से पूछताछ करेंगे। एसपी अतुल शर्मा के आश्वासन पर धरना समाप्त कर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है।
No comments:
Post a Comment