खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । मौरंग के अवैध कारोबार पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को हथगाम क्षेत्र के इदरीशपुर, अढैईपुरवा, करबला मैदान, हथगाम कस्बा में चार स्थानों को मिलाकर 1100 घनमीटर व सुल्तानपुर घोष के ऐरायां सादात में दो जगह डंपिंग स्थल मिलाकर 400 घन मीटर अवैध मौरंग डंप को सीज कर दिया है। प्रशासन ने दोनों जगह मिलाकर कुल पांच डंप सीज किए हैं।
![]() |
मौरंग के अवैध डंप को सीज करवाते एसडीएम अजय नारायण सिंह। |
खनन अधिकारी राजेश कुमार, एसडीएम अजय नारायण सिंह व पुलिस फोर्स ने सूचना पर इन डंपिंग स्थलों का दौरा किया और सीजर की कार्रवाई की। वहीं खागा क्षेत्र के सरसई रोड़ व नौबस्ता रोड़ स्थित जंगल में डंपिंग मौरंग की भी पड़ताल की। जहां उस डंप मौरंग का कोई दावा करने वाला नहीं मिला। यहां लगभग 800 घन मीटर मौरंग डंप है। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। खनिज अधिकारी ने कहा है कि निश्चित तौर पर यह डंप किसी के द्वारा कराया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment