चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय सेना में चार साल तक सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है।
ज्ञापन सौपते आप पदाधिकारी।
शनिवार को आप के जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला की अगुवाई में पदाधिकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। पीएम संबोधित सौपे गए ज्ञापन में कहा कि देश की जनता में रोष है। भारतीय सेना देश की शान है। सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पंहुचाने के लिए सेना के साथ खिलवाड़ न हो। चार वर्षों की कॉन्ट्रेक्ट आधारित नौकरी बनाना घोर अपमानजनक कदम है। जिस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय को रोकने का प्रयास करें। इस मौके पर अंकित सिंह पटेल, नर्वदा प्रसाद यादव, अनिल शुक्ला, दिलीप सिंह पटेल, गोविन्द सिंह, बच्चाराम, छेदीलाल सिंह खंगार, अनुरुद्ध सिंह, श्यामबाबू त्रिपाठी, सुरेश सिंह, सतेन्द्र त्रिपाठी, सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, शंकर दयाल, किशोरीलाल, डा. रमाकांत गुप्ता, प्रेमचंद्र सिंह, लवलेश केशरवानी, बालकृष्ण गुप्ता, सन्तोष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment