बबेरू/बांदा, के एस दुबे । कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल तीन मामले आए जिनमें से एक मामले में सुलह समझौता हुआ और दो परिवारों को अगले रविवार को बुलाया गया है।केंद्र में कस्बा निवासी पूजा देवी ने अपने पति चंद्र भवन के विरुद्ध कार्यवाही करने का शिकायती पत्र देकर मारपीट का आरोप लगाया दोनो को बुलाकर समझाया गया दोनो एक साथ रहने को राजी हो गएऔर राजी खुशी से रहने को राजी हो गए ।दूसरा मामला जामु निवासी मुन्नीलाल पुत्र बलबीर ने शिकायत किया कि मेरी पत्नि रेखा तीन बच्चो को लेकर बिना बताए 4 माह पूर्व
बबेरू चली आई केंद्र ने रेखा को बुलाया गया बात नही बनी तो अगली सुनवाई पर बुलाया गया है।तीसरा मामला शकुंतला बेवा राममिलन निषाद निवासी जलालपुर ने अपने सास ससुर पर मारपीट का आरोप लगाया काफी प्रयास किया गया मामला नही निपटा तो अगली सुनवाई पर बुलाया गया है। इस मौके पर महिला चैकी प्रभारी रश्मि देवी महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सोनम मौर्या, सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी मौजूद रही हैं।
No comments:
Post a Comment