फतेहपुर, शमशाद खान । प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी फार्मासिन्थ फार्मूलेशन लिमिटेड व समाजसेवी संगठन भारत माता फाउंडेशन के सौजन्य से राष्ट्रीय स्तर पर गर्मियों में लू से बचाव हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में भी कई स्थानों पर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया। कंपनी के जिला प्रतिनिधि परवेज़ अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के कारण शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती
![]() |
लूट से बचाव की जानकारी देकर ओआरएस का घोल पिलाते समाजसेवी। |
है जिसके कारण डिहाइड्रेशन और उससे संबंधित तमाम बीमारियाँ होने लगती हैं। इस अभियान के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि बार बार पानी पिएं, रसदार फल खाएं, ओआरएस का घोल आदि पिएं। ताकि डिहाइड्रेशन और लू से बचा जा सके। बताया कि कंपनी इस योजना के तहत देश भर में लगभग 18000 स्थानों पर जा-जा कर दो लाख 50 हज़ार से अधिक लोगों को पंप्लेट देकर और ओआरएस पिलाकर जनजागरण का काम कर रही है। साथ ही सभी को एक-एक पाउच ओआरएस का दिया भी जा रहा है।
No comments:
Post a Comment