पति पत्नी एक साथ रहने के लिए हुवे राजी
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर आज एक ऐसा मामले का निस्तारण किया गया है। जिसमें पति पत्नी शादी के बाद 2 वर्षों से अलग-अलग रह रहे थे। पति की शिकायत पर दोनों पक्षो को परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया। और दोनों की बातें सुनी गई उसके बाद सदस्यों के द्वारा दोनों पक्षों का समझौता कराया गया है। जिसमें पति पत्नी एक साथ रहने के लिए राजी हुए हैं।
जानकारी के तहत बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर 1 माह पूर्व बबेरू कस्बे के कमासिन रोड का रहने वाला वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल के द्वारा पत्नी मीना देवी निवासी महोखर के खिलाफ प्रार्थना पत्र सौंपा था। पति वीरेंद्र कुमार का आरोप था, कि मेरी पत्नी मीना देवी शादी के बाद से 2 वर्षों से वह अपने माता पिता के
साथ अहमदाबाद में रहती है, मैं लिवाने जाता हूं लेकिन वह नहीं आती, जिसको लेकर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया। जिसमें रविवार को समझौता करवाने की कोशिश की गई, लेकिन यह दोनों पति पत्नी एक साथ रहने के लिए राजी नहीं हो रहे थे। जिसमें सदस्यों के द्वारा इनको अगली तारीख यानी आज 28 जून दिन मंगलवार को रखी थी, जिसमें दोनों पक्ष आकर एक दूसरे की बातों को समझते और मानते हुए राजी हुए हैं। वही काफी प्रयास करने के बाद पति पत्नी एक साथ रहने के लिए राजी हुए, जिसमें पति पत्नी एक दूसरे को मुंह मीठा कराया है, वही परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा पति वीरेंद्र कुमार को अपनी पत्नी मीना को लेने के लिए 15 जुलाई की डेट रखी है। जिसमें वीरेंद्र कुमार 15 जुलाई को अपनी पत्नी मीना को लेने के लिए अहमदाबाद जाएगा। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य मीना भारती, सुनीता भारतीय, सुधीर अग्रहरी, महिला चौकी प्रभारी निरीक्षक रश्मि सिंह सहित दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment