चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मुख्यमंत्री एक जुलाई को अपरान्ह्न पांच बजे अग्निशमन केंद्रों का आनलाइन लोकार्पण करेंगें। जिसके क्रम में गुरुवार को तहसील राजापुर में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र का जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
निरीक्षण करते डीएम-एसपी।
डीएम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव से कहा कि फायर सर्विस स्टेशन के लिए प्रभारी नियुक्त करते हुए यहां के नंबर का क्षेत्र की जनता के बीच प्रचार प्रसार कराएं। लोकार्पण कार्यक्रम के समय फायर सर्विस की मशीनों की सजावट कर व्यवस्थित रखें। थानाध्यक्ष राजापुर से कहा कि क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, चौकीदार, ब्लाक प्रमुख को आमंत्रित करें। ईओ राजापुर से कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासदों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। ताकि लोगों को फायर स्टेशन खोलने की जानकारी हो सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, सीओ एसपी सोनकर, ईओ बीएन कुशवाहा, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष दीपेंद्र कुमार सिंह, कार्यदाई संस्था के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment