बांदा, के एस दुबे । उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) लखनऊ के 33 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 14 जून 2022 को सतत कृषि के लिये अभिनव दृष्टिकोणश् विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन किया गया, जिसमे देश व प्रदेश के कृषि से संबंधित संस्थान प्रमुख, वैज्ञानिक एवं प्रगतिशील कृषको ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे योगी आदित्यनाथ माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे सूर्य प्रताप शाही माननीय मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उ0व्र0 रहे। गौरतलब हो कि उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) की स्थापना वर्ष 1989 मे प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विभाग एवं कृषि संबंधि अन्य विभागो के कृषि संबंधि
शिक्षा, शोध एवं प्रसार मे समन्वय स्थापित करने के उद्येश्य से की गयी। उपकार के 33 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक प्रसार डा0 एन0के0 बाजपेयी एवं विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी कृषि विज्ञान केन्द्रो के अध्यक्षो ने अपने अपने जनपद के प्रगतिशील कृषको के साथ राष्ट्रीय संगोष्ठी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जनपद बांदा के प्रगतिशील कृषक राहुल अवस्थी को प्राकृतिक खेती एवं जनपद जालौन के विनोद कुमार निरंजन को मटर बीज उत्पादन क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतु श्उत्कृष्ट कृषक सम्मानश् से सम्मान किया गया। दोनो कृषको की इस उपलब्धि पर माननीय कुलपति, निदेशक प्रसार एवं केवीके परिवार ने उन्हे बधाई दी है, तथा उनकी उपलब्धि को अन्य कृषको हेतु प्रेरणदायी बताया है।
No comments:
Post a Comment