चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कृषि भवन सभागार में उपस्थित सभी एफपीओएस के निदेशक मण्डल सीईओएस और कृषकों की कार्यशाला उप निदेशक कृषि बाल गोविंद यादव की अध्यक्षता में हुई।
कार्यशाला में जिला कृषि अधिकारी व उप निदेशक कृषि ने संयुक्त रूप से एफपीओ के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाए। बोर्ड में महिलाओं का समागम करें। उप निदेशक कृषि बाल गोविंद यादव ने बताया कि वर्तमान और भविष्य में मोटे अनाजों की उपयोगिता का महत्व बढ़ता जा रहा है। सभी
![]() |
कार्यशाला में जानकारी देते अधिकारी। |
एफपीओ फसलों में पोषण युक्त फसल ज्वार, बाजरा, सावा, कोदो, रागी आदि को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाये। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रशिक्षक विजय गौतम ने बीज प्रोसेसिंग, प्रोडक्शन के लिए आवश्यक नियमों की जानकारी दी। किसानों को जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, पारम्परिक खेती को परिभाषित कर मुख्य अन्तर को समझाते हुए इनकी विधियों पर समस्त एफपीओ को तकनीकि जानकारी विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के सलाहकार नसीरूद्दीन नासिर, अमृता गुप्ता, एफपीओ के निदेशक रेवती रमण त्रिपाठी, लव सिंह, महेश प्रताप आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment