ग्राम पंचायत करहिया व लुकतरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को अटल भूजल योजना अंतर्गत जनपद बांदा के विकासखंड बड़ोखर खुर्द की ग्राम पंचायत करहिया व लुकतरा मे ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अनुपम श्रीवास्तव अधिशासी अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग, एस.पी.एम.यू. अटल भूजल योजना, लखनऊ, अक्षय कुमार जियोफिजिसिस्ट, नोडल अटल भूजल योजना बांदा रहे। श्री श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल भूजल योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है यह परियोजना भूजल स्तर के बढाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है जहाँ पानी काफी नीचे चला गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य भूजल स्तर को
बढाना है। साथ ही किसानों को लाभ प्रदान करना भी है । इस योजना मे आम लोगों की सहभागिता के गांव मे जल सुरक्षा चक्र का निर्माण कर डी.पी.एम.यू. को प्रस्तुत कर सम्बन्धित लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। प्रशिक्षण में आई.ई.सी. एक्सपर्ट अखिलेश पाण्डेय, अवर अभियन्ता सौरभ शुक्ला, मास्टर ट्रेनर श्री सुशील कुमार,के साथ सत्र प्रभारी जिला ग्राम विकास संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक चंद्र किशोर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे जल प्रबन्धन समिति के सम्मानित सदस्य, रोजगार सेवक, महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष/ सदस्य एवं ग्राम सभा के अग्रणी किसान उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान आई.ई.सी. एक्सपर्ट श्री पाण्डेय ने उपस्थित लोगों के बीच अटल भूजल योजना के उद्देश्य, अवधारणा, भूजल के वर्तमान परिदृश्य, जल सुरक्षा चक्र व विभागीय कन्वर्जन पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए जन समुदाय की जन भागीदारी पर बल देते हुए जल शपथ दिलायी गयी। अन्त मे सम्मानित प्रधान द्वारा प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment