अतर्रा/बांदा, के एस दुबे । घरों के पास गंदगी व गंदे पानी का जमाव ना होने दें लोगों को वार्ड वार्ड जाकर जागरूक करें उक्त बातें पालिका कार्यालय में आयोजित संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता बैठक को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने कही।
शनिवार को पालिका कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर के सभासदों व सफाई कर्मियों के साथ बैठक की गई जिसको संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने संचारी कार्यक्रम की
विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को योजना के महत्व के बारे में बतलाया हुआ बारिश के मौसम में जमा गंदगी व गंदे पानी से होने वाले विविन रोग व संक्रमण पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने सभासदों व सफाई कर्मियों से अपील की कि सभासद अपने-अपने वार्डों में सभी लोगों को जागरूक करें आसपास गंदगी व गंदा पानी न जमा होने दे साथ ही उन्होंने पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा भी सफाई व्यवस्था में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए बैठक में पालिका कर्मचारी संतोष निगम लेखा लिपिक पप्पू बाजपेई अमित सिंह सहित सभासद रणबीर सिंह उर्फ लाल बाबू भानु प्रताप सिंह राजेश गुप्ता दिनेश दादू गुप्ता चुन्नू राम सैनी द्वारिका लखेरा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment