चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया और सेवा फाउंडेशन की नई पहल एनविजन के माध्यम से भारत में दूरस्थ वंचित समुदायों में 40 लाख नेत्र रोगियों की आंखों की देखभाल को सुलभ बनाने के लिए भागीदारी की है। साझेदार अस्पतालों के साथ दोनों संगठन भारत के नौ राज्यों में 65 नए दृष्टि केंद्र स्थापित करेंगे। सेवा फाउंडेशन में भारत और बांग्लादेश के कार्यक्रम प्रबंधक कुलदीप सिंह ने कहा कि यह पहल देश में जमीनी स्तर पर प्राथमिक
![]() |
दृष्टि केन्द्र का शुभारंभ करते। |
देखभाल वितरण मॉडल को बनाने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता को उजागर करती है। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक डा. बीके जैन ने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत उप्र व मप्र के वंचित समुदायों के लिए कुछ करना वास्तव में सभी के लिए महान क्षण है। सेवा फाउंडेशन ने स्थायी कार्यक्रमों के माध्यम से आंखों की देखभाल तक पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में अस्पतालों के साथ भागीदारी की है। जिसमें दूरस्थ समुदायों में स्क्रीनिंग, मुफ्त या सस्ती सेवाओं का प्रावधान, प्रशिक्षण, रोजगार सृजन, प्रौद्योगिकी में निवेश, व्यापक नेत्र देखभाल कार्यक्रम शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment