चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में श्री रामायण यात्रा की तैयारी के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्री रामायण यात्रा अयोध्या से शुरू हुई है। 27 जून को सांयं पांच बजे जिले में आएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री के निर्देश हैं कि भव्य स्वागत किया जाए। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग मंत्री को शामिल किया है जो श्री रामायण यात्रा का स्वागत करेंगे। उन्होंने पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिया कि रामघाट आरती स्थल पर स्वागत कार्यक्रम की तैयारी कराएं। जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए मां
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
मंदाकिनी की आरती शुरू की जाए। सदर एसडीएम पूजा यादव से कहा कि मप्र के अधिकारियों से संपर्क कर कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराएं। ईओ रामअचल कुरील से कहा कि प्रकाश, सफाई व्यवस्था अच्छी रहना चाहिए। इस मौके पर दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, मां मंदाकिनी आरती समिति के सदस्य अश्विनी कुमार अवस्थी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment