चित्रकट, सुखेन्द्र अग्रहरि। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शनिवार को तहसील मानिकपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरेही के बाल्मीकि आश्रम लालापुर के पास बाल्मीकि संग्रहालय निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण कर चिन्हांकन
![]() |
भूमि का निरीक्षण करते डीएम। |
किया। इस दौरान बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एसके शुक्ला, चकबंदी अधिकारी कामता प्रसाद, सहायक चकबंदी अधिकारी, ग्राम प्रधान केदार यादव सहित कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment