बदौसा/बांदा, के एस दुबे । बुधवार को कस्बे में एसडीएम के नेतृत्व में कस्बे के बाजार में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस व लाकडाउन की मार झेल रहे छोटे दुकानदारों में प्रशासन का बुलडोजर पेट में लात मारने का कार्य किया। पहले से ही संकटग्रस्त दुकानदारों को प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता व अफसरशाही के चलते बिना किसी नोटिस व समय दिए बगैर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सरकार के अवैध अतिक्रमण विरोधी अभियान में कस्बे में सहभागिता कर भले ही अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन एसडीएम के नेतृत्व में इस अभियान के दौरान दोहरा रवैया अपनाया गया। जिला परिषद् मार्केट में जहां बुल्डोज़र चलने के कुछ ही मिनट बाद स्थानीय दुकानदारों के अनुरोध पर कि अतिक्रमण हटाने के लिए २४ घंटे का मौका दिया जाए वहां प्रशासन का बुलडोजर जहाँ ठहर गया वही थाने के सामने दीनानाथ पांडेय कालोनी व सब्जी मंडी में दुकानदारों की ये फरियाद बेअसर रही वहां पर एसडीएम सहित किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस प्रशासन का दिल नहीं पसीजा जिसके चलते यहां की बाजार का बाहरी स्वरूप पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अतर्रा, क्षेत्र अधिकारी अतर्रा व बदौसा फतेहगंज थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
कहीं खुशी कहीं गम, कहीं ज्यादा कहीं कम
बदौसा/बांदा। अतिक्रमण के खिलाफ चले बुल्डोज़र अभियान में जहाँ कुछ लोग चहकते हुए अभियान की सराहना करते दिखे वहीं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार शिकायतें कर मुखर रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शहनवाज खां (कुलू) इस कार्रवाई से गदगद नजर आये। वहीं दुकानदारों की यही शिकायत रही कि प्रशासन ने हमें अतिक्रमण हटाने के लिए मौका नहीं दिया, दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व संध्या के समय मुनादी कर रोड किनारे से ८ फीट दूर दुकानें लगाने की बात कर सुबह अतिक्रमण हटाने की बात की जो कि पर्याप्त समय नहीं है दुकानदारों को पहले नोटिस देकर कम से कम एक हफ्ते का समय देना चाहिए था वहीं बिना किसी मानक के अनुचित तरीके से कार्रवाई की गई। वहीं दीनानाथ पांडेय कालोनी व सब्जी मंडी के दुकानदारों व्यापारियों का कहना था कि जब जिला परिषद् मार्केट में व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए मौका दिया गया है तो हमें भी मिलना चाहिए था।
पूरी कार्रवाई में नदारद रहे व्यापारी संगठन
बदौसा/बांदा। कस्बे में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान स्थानीय दुकानदारों को प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए व्यापारी नेताओं की कमी खली इस दौरान जहां दुकानदार प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस से गिड़गिड़ाते नजर आ रहे थे वहीं कस्बे का उधोग व्यापार मंडल व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी या तो अपने अपने प्रतिष्ठानों में दुबके रहे या तो चुपचाप तमाशा देखते रहे।
भारी पुलिस बल के साथ शुरू हुई कार्रवाई
बदौसा/बांदा। अवैध अतिक्रमण हटाने के खिलाफ चले इस अभियान में क्षेत्राधिकारी अतर्रा सियाराम सिंह बदौसा थाना प्रभारी सुबोध कुमार, फतेहगंज थानाध्यक्ष नरेश प्रजापति, कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह पूरे दलबल के साथ पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment