बबेरु/बांदा, के एस दुबे । बबेरू कस्बे के राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा कस्बे के विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। हर समस्या का समाधान करवाए जाने की अपील किया है।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन बबेरू के द्वारा तहसील अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरी के नेतृत्व में लगभग 12 से 13 पदाधिकारियों के द्वारा उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा को कस्बे के मूलभूत समस्याओं
को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। वही तहसील अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता ने बताया कि नगर एवं ग्रामीण इलाके में नालियों की सफाई करवाई जाए, मुख्य चौराहा सहित समस्त विद्युत पोल को सड़क के किनारे करवाया जाए, प्राइवेट बस स्टैंड ,टेंपो व ई रिक्शा स्टैंड चौराहा से हटाया जाए, बबेरू की सभी मुख्य मार्ग चौराहा से 3 किलोमीटर के अंतर्गत बालू गिट्टी ईटा जो सड़क के किनारे डंप है, उसको हटाया जाए, जिससे दुर्घटनाओं में अंकुश लगेगा, नगर क्षेत्र बबेरू में घरों और दुकानों से कूड़ा हटाने की व्यवस्था नगर पंचायत वाहन से कराई जाए, वाहन चेकिंग चौराहे से हटाकर सभी रोडो के पेट्रोल पंप के पास की जाए इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरी, प्रकाश चंद्र गुप्ता ,श्यामाचरण अग्रहरी , महिला अध्यक्ष मधु गुप्ता, महेश चौरसिया, राजेश साहू ,अरविंद कसौधन, छोटू गुप्ता,राजू चौरसिया, मन्ना गुप्ता, शिव प्रकाश मालिक, बसंत गुप्ता राहुल गुप्ता, अविनाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment