तिंदवार/बाँदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन पताला के तहत अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा के मार्गदर्शन,क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी तिंदवारी नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमाशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल रतन सिंह,कांस्टेबल महेंद्र राठौर द्वारा कन्या विद्यालय जसईपुर गेट के पास ग्राम जसईपुर थाना तिंदवारी
जनपद बांदा से मुकदमा अपराध संख्या 108/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त राजू यादव पुत्र मुकुन्दीलाल यादव उम्र 20 साल को चेकिंग के दौरान एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।तिंदवारी थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के ऊपर पूर्व में दो मुकदमे पड़ोसी जनपद चित्रकूट के पहाड़ी थाना में 3/25 एवं 379/411 में दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment