पैलानी/बांदा, के एस दुबे । शासन की मंशा के अनुरुप सड़कों का अवैध रुप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशों के तहत जिला अधिकारी अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन निर्देशन में जनपद में सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत शुक्रवार थाना जसपुरा क्षेत्र के कस्बा में सड़कों से अतिक्रमण हटवाया गया । अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन द्वारा कई लोगों का नुस्कान भी
किया गया है जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। जसपुरा कस्बे के ही रहने वाले मकान मालिक ने बताया कि प्रशासन द्वारा जीना तोड़ते समय घर की देवाल में भी ठोकर मार दी जिससे दीवाल चटक गई हैं इस दौरान एसडीएम पैलानी सुरभि शर्मा नायब तहसीलदार जसपुरा थाना प्रभारी व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कस्बा जसपुरा मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटवाया गया । इस दौरान लगभग कई दर्जनो दुकानो जिन्होने अवैध तरीके से सड़कों का अतिक्रमण कर रखा था उसे हटवाया गया ।
No comments:
Post a Comment