छात्र नेताओं ने खून से पत्र लिखकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बबेरु/बांदा, के एस दुबे । बबेरू कस्बे पर कस्बे पर संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों में कार्यवाही को लेकर छात्र नेताओं ने खून से पत्र लिखकर उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा है, इस मौके पर छात्र नेता दर्जनों छात्रों के साथ तहसील पर कोचिंग संचालकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
सोमवार को छात्र नेता सनी पटेल के नेतृत्व में बबेरू कस्बे में संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों में कार्यवाही को लेकर लगभग 15 से 20 छात्रों के साथ पहले खून से पत्र लिखा, उसके बाद अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पर पहुंच गए, और नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा के नाम नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी को ज्ञापन सौंपा हैं। और चल रहे अवैध कोचिंग संस्थानों के संचालकों पर कार्यवाही की मांग किया है, छात्र नेता सनी पटेल के द्वारा बताया गया कि बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड सहित कस्बे में कई जगह अवैध कोचिंग सेंटर चल रहे हैं,जिसमें कई कोचिंग सेंटर के रजिस्ट्रेशन नहीं है, और नियम के विपरीत कोचिंग संस्थान संचालित कर रहे हैं। इन कोचिंग संस्थानों में छात्रों के साथ मारपीट की घटनाएं भी हो रही है, जिसको लेकर सभी कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही करें, अन्यथा की स्थिति में 1 सप्ताह के बाद छात्र क्रमिक अनशन करने को बाध्य होंगे। वहीं उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने बताया कि छात्र नेता सनी पटेल के द्वारा कस्बे में अवैध कोचिंग संस्थानों को लेकर ज्ञापन दिया है, इस प्रकरण की जांच करवाई जाएगी, जांच में अगर अवैध कोचिंग सेंटर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर छात्र नेता शनी पटेल के साथ प्रदीप मिश्रा, युवराज ,अनुराग, अतुल पटेल, अंबुज सिंह, अहमद खान, अंशुमान सिंह,अंशु पटेल, रामफल सिंह, अभिषेक, सहित 15 से 20 छात्र मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment