कन्या बुधिया ने शादी से किया इंकार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बीती मंगलवार की रात को राजापुर के अतरसुई के मजरा नोनागर में द्वारचार के दौरान हुए हर्ष फायरिंग से दो लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कन्या पक्ष के घर में भी उदासी छाई है। कन्या बुधिया महुलिया निवासी हरिश्चन्द्र के बेटे शंकर से शादी करने से साफ इन्कार कर रही है। जनवासे के रूप में कम्पोजिट विद्यालय के बरामदे व परिसर को बिना किसी उच्च अधिकारी के आदेश के बारात ठहराई गई थी। कन्या के पिता ढैय्या पुत्र अवसेरी का कहना है कि सामाजिक मर्यादा नष्ट होने के साथ साथ अपनी पुत्री को
![]() |
जानकारी देता कन्या पक्ष। |
यथाशक्ति देने वाले दहेज घर में पड़े बर्बाद हो रहे हैं। बारातियों, मेहमानों व घरों के लिए बनवाया गया भोजन भी सड़कर बर्बाद हो गया है। बताया कि तिलक के समय 51 हजार रुपए नगद व 34 हजार रुपए की सामग्री दिया था। पूरी शादी में लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए खर्च किया। लगभग 70 हजार रुपए के सोने चाँदी के गहने भी बनवाकर रखे थे। अब चिन्ता सता रही है कि पुत्री बुधिया के हाँथ पीले कैसे होंगें। माँ सुखरनिया ने बताया कि बेटी की शादी के लिए कई माह से तैयारी कर रही थी, लेकिन इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। विद्यालय में ठहरे बारातियों के जनवासे की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने पर खण्ड शिक्षाधिकारी मिथिलेश कुमार ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
No comments:
Post a Comment