जसपुरा/बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील क्षेत्र के गलौली की गर्भवती महिला को को 102 एम्बुलेंस प्रसव करवाने लिए जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रही थी।रास्ते में ही गर्भवती को पीड़ा शुरू हो गई और गाड़ी रोक प्रसव कराया गया। एंबुलेंस में मौजूद परिवार की महिलाओं की मदद से गांव की आशा व ईएमटी ने प्रसव कराया।जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।गलौली गांव की गर्भवती संगीता पत्नी उदय प्रताप को आज प्रसव पीड़ा शुरू हुई।तो परिजनों ने 102 एम्बुलेंस को जानकारी दी।जानकारी पर पहुँची एंबुलेंस से परिजन गर्भवती महिला को अस्पताल ले कर आ रहे थे। साथ में गांव की आशा बहु मिथलेश भी थीं। एंबुलेंस में ही
प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ गई। चालक राजेन्द्र कुमार एवं ईएमटी अरविंद कुमार ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी।ईएमटी अरविंद कुमार,आशा बहु मिथलेश व परिवार की अन्य महिलाओं ने अपनी सूझबूझ से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर दैनिक दवाइयां भी दी।एंबुलेंस के ईएमटी अरविंद कुमार ने बताया कि आज जानकारी मिली कि मरीज संगीता पत्नी उदय प्रताप को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है।उसको वहाँ से लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गाड़ी खड़ी करके सुरक्षित प्रसव करवाया है।जिसमे जच्चा एवं बच्चा दोनो सुरक्षित है।
No comments:
Post a Comment