कन्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । कन्या फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार की संस्तुति पर युवा जिलाध्यक्ष पद पर नीलू गौतम को मनोनीत किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नवमनोनीत युवा जिलाध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
![]() |
युवा जिलाध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष। |
युवा जिलाध्यक्ष नीलू गौतम निवासी उमरापुर कोराई ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें इस का दायित्व सौंपा गया है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि गरीब, मजलूमों की मदद करने के लिए हमेशा तन-मन से लगे रहेंगे। उन्होने कहा कि संगठन में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। जिससे संगठन का विस्तार हो सके और अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके। उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. आसिफ एडवोकेट समेत प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। अन्य पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment