तहसील परिसर में चला सफाई महाभियान, रोपे गए पौधे
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जहाँ एक ओर पूरे प्रदेश में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है वहीं राजापुर तहसील परिसर में प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सामाजिक संगठनों एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा साफ सफाई का महाअभियान चलाया गया और तहसील परिसर में 121 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।
सफाई करते एसडीएम।
रविवार की सुबह उप जिलाधिकारी प्रमोद झाँ की अगुआई में तहसील परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए साफ सफाई की मुहिम चलाई गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए चाहे कार्यालय हो या घर साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है। सफाई होने से संक्रामक बीमारियाँ दूर हो जाती हैं और पौधों के रोपण से वातावरण शुद्ध व प्रदूषण समाप्त होता है। संक्रामक बीमारियों का खतरा नहीं रहता। हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि अपने पुत्रों की भाँति वृक्षों की सेवा कर मानव जीवन को शुद्ध वायु प्रदान कराने में अपनी सहभागिता जरूर दें, क्योंकि स्वस्थ जीवन की पहली सीढ़ी स्वच्छता है। स्वच्छता से शुद्ध पर्यावरण में चर अचर जीव स्वस्थ होकर विचरण करते हैं और यह वृक्ष ठण्डी, गर्मी और बरसात में सहायक सिद्ध होते हैं। इसलिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को सफाई महाअभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में एसडीएम के साथ तहसीलदार रामकेवल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, नगर पंचायत अधिकारी बीएन कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र अग्रवाल, सतीश मिश्र, शिवपूजन गुप्ता, जुगराज केशरवानी, प्रमोद द्विवेदी, सत्य प्रकाश पांडेय, सन्तोष गर्ग, अशोक सोनकर, सुनील सिंह, अवधेश द्विवेदी, रमाकान्त द्विवेदी, मो अनवार, विद्यासागर, दिनेश, प्रदीप, मान सिंह, गजाधर प्रसाद शुक्ला आदि संग्रह अमीन व लेखपालों के साथ मिलकर तहसील परिसर में 121 फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।
No comments:
Post a Comment