चिल्ला/बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन,क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चिल्ला आनंद कुमार के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन पाताल के तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो
नफर वारंटी अभियुक्तगण सोनू सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी अतरहट थाना चिल्ला जिला बाँदा सबंधित मु. अ. सं. 127/2016 धारा 8/20 दकचे एक्ट एवं दूसरा वारंटी उमाशंकर पुत्र लोटन निवासी पपरेन्दा थाना चिल्ला जिला बाँदा संबंधित मुकदमा नंबर 225/11/2014, 343/11/2013, 216/11/2017 धारा 125(3) बतचब को उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी पपरेन्दा तथा निसार अहमद एवं जनक सिंह यादव द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
No comments:
Post a Comment