फतेहपुर, शमशाद खान । आरोग्य भारती के जिला सचिव एवं यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव समय-समय पर जनसेवा के कार्यों में लगे रहते हैं। यूथ आइकान इन दिनों लू के प्रकोप से बचाव की होम्योपैथिक औषधि का लगातार वितरण कर रहे हैं। बुधवार को उन्होन कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों के बीच दवा का वितरण किया।
![]() |
पुलिस कर्मियों को होम्योपैथिक औषधि देते यूथ आइकान। |
डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव कोतवाली पहुंचे। जहां कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला की उपस्थिति में इस चिलचिलाती गर्मी में जनपद में अनवरत सेवाएं दे रहे हैं उन्हें लू के प्रकोप से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि वितरित की। इस अवसर पर एसआई प्रवीण सिंह, एसएसआई प्रभुनाथ यादव, कांस्टेबल ललित, मदन मोहन, शरद, महिला कांस्टेबल वर्षा उपाध्याय, चंचल गौतम, आरक्षी चालक बृजेश कुमार यादव सहित सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment