घायल बच्चे को गोंद में लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस
फतेहपुर, शमशाद खान । पुलिस का मानवीय चेहरा आज उस समय सामने आया जब सदर कोतवाली क्षेत्र के रामसनेही हास्पिटल के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक किशोर दब गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आनन-फानन बच्चे को गोद में लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां समय से भर्ती हो जाने से बच्चे की जान बच गई। परिजनों ने पुलिस कर्मियों की कार्यशैली की जमकर तारीफ की।
![]() |
बच्चे को गोद में लेकर जिला अस्पताल जाता सिपाही व साथ में इंस्पेक्टर। |
बताते चलें कि शहर के रामसनेही हास्पिटल के समीप विदित पुत्र अंकित कुमार 13 वर्ष खड़ा था। तभी एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई। जिसकी चपेट में आकर विदित घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला व कांस्टेबल विष्णु चौधरी ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना बच्चे को गोद में उठाया और अपने निजी वाहन से लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। गोद में लेकर विदित को इमरजेंसी लेकर पहुंचे जहां भर्ती कर उसका उपचार शुरू हुआ। सही समय पर विदित को जिला चिकित्सालय पहुंचाने पर उसकी जान बच गई। पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देख सभी प्रशंसा कर रहे थे। बच्चे के माता-पिता ने भी पुलिस कर्मियों की जमकर तारीफ की।
No comments:
Post a Comment