जिम्मेदार कर्मचारियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
बांदा, के एस दुबे । विकासखंड बड़ोखर खुर्द अंतर्गत ग्राम पंचायत जारी में नलकूप का ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते ग्रामीण पेयजल की भीषण समस्या से महीनों से जूझ रहे हैं।
प्रदेश सरकार की योजना हर घर नल - हर घर जल ग्राम पंचायत जारी में जिम्मेदार अधिकारियों के कारण धराशाई नजर आ रही है। इस उमस भरी भयानक गर्मी में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को पानी की समस्या के लिए अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली।
जिसको लेकर जारी ग्राम प्रधान रामकिशुन ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड बांदा को लिखित शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि जारी ग्राम पंचायत में पिछले लगभग 1 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसके कारण पेयजल समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर जेई भूषेश कुमार को कई बार कहा कि ट्रांसफार्मर खराब है बनवा दीजिए पर वह कहते हैं कि संविदा लाइनमैन से मिल लीजिए। जब लाइनमैन से मिला तो लाइन मैन ने कहा
कि प्रधान 5000 दे दीजिए तो तुरंत ट्रांसफार्मर रख जाएगा। जब इस बात की शिकायत जेई से को उन्होंने कहा कि लाइनमैन पैसा मांग रहा है तो जेई ने कहा कि वह जो कह रहे हैं वह कर दीजिए आपके पास पैसों की कमी नहीं है। जिसको लेकर जारी प्रधान रामकिशुन ने जेई भूषेश वा लाइन मैन पवन पटेल को जारी से तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment