फतेहपुर, शमशाद खान । डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने अपनी मां पद्मिनी श्रीवास्तव व पिता डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव के विवाह की 49 वीं वर्षगांठ पर वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक कार्डियोलॉजी डॉ राजीव तिवारी की प्रेरणा से कार्डियोलॉजी विभाग को मरीजों की सुविधा हेतु एक व्हील चेयर दान की।
![]() |
अस्पताल को व्हील चेयर भेंट करते यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव। |
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरएम गुप्ता ने कहा कि डॉ अनुराग ने यह बहुत ही पुनीत कार्य किया है। जो समाज के लिए प्रेरणादायक है। यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जन्मदिन के साथ-साथ वैवाहिक वर्षगांठ पर हम सभी को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके। उन्होने कहा कि आगे भी उनके द्वारा ऐसे कार्य किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरएम गुप्ता, वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक कार्डियोलॉजी डॉ राजीव तिवारी, परामर्श चिकित्सक फिजीशियन डॉ पवन बाजपेयी, हॉस्पिटल मैनेजर कैफ अख्तर, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व प्रमुख सहयोगी समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment