बबेरु/बांदा, के एस दुबे । बबेरू तहसील पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों के द्वारा उप जिलाधिकारी को 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है, वही कस्बे में अवैध टेंपो स्टैंड, बस स्टैंड व सड़क के किनारे डंप बालू और गिट्टी को हटवाए जाने एवं साप्ताहिक बंदी करवाई जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया हैं।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। और कहां है कि कस्बे के अंदर अवैध टेंपो स्टैंड बस स्टैंड अभी भी संचालित है। इसको हटवाकर दूसरे जगह शिफ्ट किया जाए, वहीं कस्बे के सड़क के किनारे बालू एवं गिट्टी के डंप पड़े हुए हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसको हटवाया जाए और अतिक्रमण मुक्त सड़क हो सके, वही नगर में सप्ताहिक बंदी का नियम जो हर हफ्ते में एक दिन बुधवार को निर्धारित किया गया है, उसका भी पालन करवाया जाए,नगर के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए जिससे व्यापारी एवं आम जनमानस धूल से बच सकें। इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया गया हैं। इस मौके पर युवा नगर अध्यक्ष शिवा स्वर्णकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम लखन चौरसिया, योगेश कुमार गुप्ता, महामंत्री नारायण गुप्ता ,सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment