एसपी और आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान
बांदा, के एस दुबे । आपरेशन पाताल के तहत एसपी अभिनंदन और आरटीओ ने रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसने मवई बाईपास के पास शहर के बाहर से आने वाली बसों की चेकिंग की गई। जब बसों की तलाशी ली गई तो बस में सवारी भूसे की तरह भर कर यात्रा की जा रही थी। जिसके बाद एसपी ने चालक को जम कर फटकार लगाई और कार्यवाही करने के निर्देश भी दे दिया। लगातार जी सूचना मिल रही थी की बस चालक अपनी मनमानी के चलते सवारियों की जान जोखिम में डाल कर सफर कराते है। वो बात कही न कही न कही सही निकली आखिर आरटीओ विभाग अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है। क्यों ऊपर से आने वाले आदेश के बाद उसकी नींद खुली है। जो कार्यवाही समय समय पर करनी चाहिए क्या नही की गई। एसपी के सख्त तेवर के बाद ही कैसे होने लगी कार्यवाही
वही एसपी अभिनंदन ने बताया की शासन की मंशा के चलते लगातार ऐसे लोगो पर कार्यवाही की जा रही है जो अवैध वसूली कर रहे है। जो माफिया के रूप ने अपराध है। जिसके चलते सूचना मिलीं की गड्ढा मार वाहन और बसों में ओवर लोडिंग के साथ सवारी भरी जारी है। जो क्षमता से जायदा भेद बकरी की तरह सवारी भरी रहती है। जिसके चलते आज पुलिस और आरटीओ की टीम ने जब छापा डाला तो वो चीज सही पाई गई है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसने उन सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जो इस तरह का काम करते है। जो गलत तरीके से सवारी भरते है। पैसा वसूली करते है और एक तरीके से वो माफिया है। उनकी फैनशियल कमर तोड़ी जायेगी। ये एक अभियान के तरीके से चल रहा है लगातार चलता रगेगा।
No comments:
Post a Comment