देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार )
...........देवेंद्र सिंह चौहान वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं. इससे पहले वह डीजी के के पद पर तैनात रहे हैं, देवेंद्र सिंह चौहान का रिटायरमेंट मार्च 2023 में है, आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान की गिनती ईमानदार ऑफिसर के रूप में होती है,देवेंद्र सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं , एक माध्यम पर ही परिवार के मे जन्म लिया था लेकिन कुछ करने की तमन्ना हो अटल इरादा हो मंजिल अवश्य प्राप्त होती है,पढ़ाई के क्षेत्र में देवेंद्र सिंह चौहान टॉपर स्टूडेंट रहे हैं,और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीएस चौहान बहुत से जिलों में एसपी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर, बुलंदशहर, रामपुर और प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान , एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। झांसी रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। दो बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वर्ष 2006 से 2011 के बीच ब्यूरो आफ सिविल एविएशन में डीआईजी और 2016 से 2020 के बीच सीआरपीएफ में आईजी व एडीजी केपद पर तैनात रहेहै। देवेंद्र सिंह चौहान आईपीएस की गणित ईमानदार अधिकारियों में है बचपन से ही उनके मन में लोगों की सेवा के भाव जागे थे और उसी के तहत इन्होंने पढ़ाई की और लगन और मेहनत के साथ जिस मध्यम वर्गीय परिवार मेरे करो मेहनत और लगन इमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण की और योगी जी की सरकार में मेहनत करने वाले की ईमानदारी की कद्र होती है। जब टूटने लगे हौंसला तो इतना याद रखना की,
बिना हिम्मत कर्म और मेहनत के तख़्त-ओ-ताज हांसिल नहीं होते,
ढूंढ लेते है जुगनू अंधेरो में भी अपनी मंजिल,
क्यूंकि वो कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते ,
ईमानदारी और कड़ी मेहनत न्यायप्रिय आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान डीजीपी बने हैं वह उस पद की हकदार हैं।
No comments:
Post a Comment