बबेरू/बांदा, के एस दुबे । कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल तीन मामले आए जिनमें से दो परिवारों को मिलाया गया है।जो खुशी खुशी अपने पति के साथ रहने को राजी हुए। परिवार परामर्श केंद्र में ग्राम हरदौली निवासिनी रहनुमा ने अपने पति अब्दुल कादिर निवासी जाजमऊ कानपुर के खिलाफ शिकायत किया की लिवा नहीं जा रहा 1 वर्ष से मायके में रह रही हु केंद्र ने दोनो पक्षों को आमने सामने बैठा कर दोनो की बाते सुनी काफी प्रयास के बाद पति ले जाने को तैयार हो गई राजी खुशी रहनुमा व दो बच्चो की विदाई हो गई।दूसरा मामला
विनोद कुमार पुत्र जीत वर्मा निवासी अनवन बबेरू ने अपनी पत्नी सतरूपा पर आरोप लगाया की मायके से नही आ रही लिवाने जाता हु तो नही आती दोनो को बैठाकर दोनो परिवारों की बाते सुनी गई अंत में दोनो राजी हो गए सोमवार को विनोद लेने जाएगा।तीसरा मामला वीरेंद्र कुमार बबेरू ने अपनी पत्नी मीना वर्मा पर आरोप लगाया की मायके से नही आ रही मीना के न आने पर नोटिस भेजी गई है इस मौके पर ेप श्याम बाबू अग्निहोत्री, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment