चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पहाड़ी में गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार याज्ञिक उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने एकजुटता के साथ कलम को निष्पक्ष धार देने का संकल्प लिया।
गोष्ठी को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री याज्ञिक ने कहा कि आज के दिन ही प्रथम समाचार पत्र उदंत मार्तंड का प्रकाशन हुआ था। हालाकि यह समाचार पत्र कुछ दिनो बाद बंद हो गया, लेकिन पत्रकारिता को नई दिशा दी थी। मौजूदा समय में पत्रकारिता को दिशा देने की जरूरत है। पत्रकारों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की पत्रकारिता में व्यावसायिक लाभ तथा आपसी प्रतिस्पर्द्धा बढ़ी है। जिसके चलते पत्रकारिता मिशन की जगह पूर्णतया व्यावसायिक हो गई। जिससे पत्रकारिता में गिरावट आई है। समय रहते इसे दुरुस्त होना चाहिए। आज हिन्दी पत्रकारिता ने ऊंचा मुकाम बनाया है। सभी को इसकी गरिमा बनाए रखना चाहिए। इस मौके पर रामनारायण साहू, दिनेश कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह, शिवमंगल अग्रहरि, विराग पांडेय, रजनीश यादव, सूरज सिंह, शैलेन्द्र पांडेय, आशुतोष पाडेय, राहुल तिवारी, पवन तिवारी, संजय राणा आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष शिवमूरत द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार जताया है।
No comments:
Post a Comment