दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने पर अधिकारियों को सम्मानित करेगा संगठन
फतेहपुर, शमशाद खान । किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाना कानूनन अपराध है। किसी के दबाव में दूसरे धर्म में जाने वाले पीड़ित लोग यदि संगठन को अपनी बात बताएंगे तो उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने पर अधिकारियों को संगठन सम्मानित भी करेगा।
![]() |
पत्रकारों से वार्ता करते हिंदू महासभा के प्रांतीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी। |
यह बात गुरूवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने समाजसेवी अरूझा शुक्ला के कैम्प कार्यालय आईटीआई रोड पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होने कहा कि पिछले दिनों एक हिंदू नाबालिग लड़की से उसका जबरन धर्म परिवर्तन करके उसके साथ बराबर बलात्कार करके बंधक बनाए रखा गया। जिसकी लिखित शिकायत लड़की व उसकी मां ने पुलिस अधीक्षक से की। शिकायत का संज्ञान लेकर एसपी राजेश कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तारी करवाई। उनके इस सहयोग के लिए महासभा एसपी व शहर कोतवाल आनंद शुक्ला का धन्यवाद करती है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिए महासभा अधिकारियों को सम्मानित भी करेगी। किसी मजबूर, बेसहारा, निर्धन पीड़ित को न्याय मिले यही कानून का राज है। उन्होने कहा कि पीड़ित लड़की का शुद्धिकरण करके पुनः हिंदू बनाकर सनातन धर्म में शामिल किया जाएगा। उन्होने कहा कि जो लोग किसी के दबाव में धर्म परिवर्तन कर चुके हैं यदि वह लोग संगठन को अवगत कराएंगे तो उनकी लड़ाई लड़ी जाएगी। पूर्व प्रधान अरूण शुक्ला ने पीड़ित लड़की व उसके परिवार की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन से मांग किया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता स्वामी राम आसरे आर्य, नगर अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment