सर्राफा व्यवसायी का एटीएम कार्ड पुलिस ने आरोपितों से किया बरामद
बांदा, के एस दुबे । सर्राफा व्यवसायी शैलेश जड़िया के ब्लैकमेलरों को पुलिस ने शुक्रवार को जरैली कोठी तिराहे से गिफ्तार किया। पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी का एटीएम कार्ड भी आरोपितों से बरामद किया, इसके बाद जेल भेज दिया।
![]() |
पुलिस गिरफ्त में ब्लैकमेलर महिला व पुरुष |
गौरतलब हो कि शहर के मढ़ियानाका मुहल्ला निवासी प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी शैलेश कुमार जड़िया पुत्र रामसेवक जड़िया ने रविवार की सुबह मवेशीबाड़े में टिनशेड के पाइप पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने मृतक सर्राफा व्यवसायी के पास से सुसाइड नोट बरामद किया था। सुसाइड नोट में मृतक ने ब्यूटी पार्लर संचालिका और एक अन्य युवक के द्वारा ब्लैकमेल करने और 60 किलो चांदी व 80 लाख रुपया वसूली करने का जिक्रया किया था और भी डिमांड बढ़ती जा रही थी। इससे परेशान होकर सर्राफा व्यवसायी ने आत्महत्या किए जाने की बात सुसाइड नोट में कही थी। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पड़ताल की तो महिला और युवक प्रेमी और प्रेमिका निकले। सुसाइड नोट में ब्लैकमेलर गिरोह के सक्रिय होने और तमाम लोगों के फंसे होने की बात भी कही गई थी। पुलिस ने लगातार पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को ब्लैकमेलर राहिला पत्नी अमीरुद्दीन पुत्री जहांगीर निवासी जरैली कोठी और उसके कथित प्रेमी सादाब पुत्र मोहम्मद रईस निवासी ईदगाह रोड अलीगंज को जरैली कोठी तिराहे से गिरफ्तार करने का दावा किया। आरोपितों के पास से मृतक सर्राफा व्यवसायी का एटीएम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत, उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी यादव, विजय कुमार यादव, यासीन आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment