पूर्व सभासद की अगुवाई में बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका परिषद में तैनात संविदा सफाई कर्मियों का पीएफ व लोन का एरियर दिए जाने की मांग को लेकर अध्यक्ष नजाकत खातून को संबोधित एक ज्ञापन पूर्व सभासद धीरज कुमार की अगुवाई में बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य हाजी रजा को सौंपा।
![]() |
वरिष्ठ सदस्य को ज्ञापन सौंपते पूर्व सभासद व अन्य। |
दिए गए ज्ञापन में बताया कि पालिका में संविदा कर्मचारी पिछले 17 वर्षों से कार्यरत हैं। जिनका पीएफ उनके खाते से कट रहा था। कई बार एरियर भी कट चुका है। उन कर्मचारियों के बेटे और बेटियां बड़े हो गए हैं। शादी और अन्य जरूरत के लिए पैसे की आवश्यकता है। पालिका के संविदा कर्मचारियों ने पीएफ का पैसा मांगने पर उन कर्मचारियों को पीएफ की कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। संविदा कर्मचारी होने की दशा में बैंक से लोन मांगने पर बैंक वाले भी अपना हाथ खड़ा कर रहे हैं। एरियर का भी भुगतान पालिका नहीं कर रही है। पालिका पीएफ तथा एरियर का पैसा न दिए जाने की दशा में कर्मचारी बड़ी ही विषम परिस्थितियों में खड़े हैं। बेटियों की शादी का दबाव, पढ़ाई लिखाई का दबाव और सामाजिक दबाव कर्मचारी अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है। मांग किया कि संविदा कर्मचारियों के पीएफ व एरियर का भुगतान करने तथा बैंकों द्वारा लोन लिए दिए जाने की व्यवस्था (स्थाई कर्मचारियों की भांति) संविदा कर्मचारियों को भी दिया जाए। जिससे कर्मचारियों की बेटी की शादी व अन्य जरूरतें पूरी हो सके आर्थिक परिस्थितियों से छुटकारा मिल सके। इस मौके पर प्रेम प्रकाश, बबलू पुरी, गंगाराम, सुनील कुमार, उमा शंकर पुरी, रवि कुमार केशव प्रसाद अन्नू संजय कुमार सनी कुमार छोटेलाल सहित कर्मचारी रहे।
No comments:
Post a Comment