बांदा, के एस दुबे । मातृ दिवस पर एचडीएफसी बैंक द्वारा रफीक नर्सिंग होम में हेल्थ एंड वेलनेस वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि हर दिन मां के लिए समर्पित होता है।
हेल्थ एंड वेलनेस वर्कशाप को संबोधित करते हुए डा.शबाना रफीक ने माताओं को अपनी और अपने शिशु के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही बच्चों की शिक्षा और चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने का आहवान किया। लेखिका छाया सिंह ने माताओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए बेटा और बेटी का सामान्य रूप से पालन पोषण करने पर जोर दिया। उन्होंने अपनी कविता और गीत के माध्यम से मां की महिमा का वर्णन किया। इसी क्रम में डा. शबीहा रहमानी ने कहा कि मां के लिए केवल एक दिन का उत्सव न होकर हर दिन
![]() |
कार्यक्रम में शामिल अतिथि व अन्य |
मां के लिए समर्पित होना चाहिए। उन्होंने वृद्धाश्रम में 30 फीसदी माताएं होने पर चिंता व्यक्त की और अपनी मां के संघर्ष के विषय में बताते हुए कविता भी सुनाई। अर्चना द्विवेदी ने कहा कि सब लोग अपने जीवन साथी की मां को भी अपनी मां का दर्जा दे तो इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। बैंक के ब्रांच मैनेजर जितेंद्र सिंह ने डा.शबाना रफीक, छाया सिंह, डा.सबीहा रहमानी, अर्चना द्विवेदी, डा.कल्पना वर्मा एवं निशा गुप्ता को ट्राफी एवं बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राची सिंह ने किया। प्रशांत शुक्ला ने महिलाओं के लिए बैंक की नई योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने सभी आंगतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में माताओं ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान बैंक के उमेशचंद्र, सृष्टि यादव, अश्वनी निगम, रियाज खां सहित स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे। इधर, मदर्स-डे के अवसर पर रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा ग्राम बगहाडेरा में ग्रामीण महिलाओं को कपड़े वितरित किए। इसके साथ ही उन्हें उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। कपड़े पाकर गरीब महिलाओं के चेहरों पर खुशी की झलक झलकती रही। इस कार्यक्रम में राहुल अवस्थी, शमीम, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, अध्यक्ष रिजवान अली, तरन्नुम फातिमा, मो. सलीम, मुईन फारुकी, मोहम्मद अख्तर, पवन पांडेय एवं जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment