बांदा, के एस दुबे । गुरुवार को सेंट जार्ज स्कूल के कक्षा 6 के विद्यार्थियों आराध्या शुक्ला, तनिष्का सिंह, आशुतोष गोस्वामी, रुद्र प्रताप, श्रजल शिवहरे ने पर्यावरण जागरूकता एवं जीवों पर दया के संबंध में पर्यावरण जागरूकता संबंधी नाट्य मंचन प्रस्तुत कर समाज को जागरूक बनाने का प्रयास किया। इसी क्रम में कक्षा 5 के विद्यार्थियों कार्तिक लक्ख्शकर, हर्ष गोस्वामी, करन शिवहरे, पारूल विश्वकर्मा, प्रिंस द्विवेदी द्वारा गौरैया नन्ही चिड़िया का जीवन शीर्षक आधार पर जीवन बचाओ अभियान के तहत मिट्टी के पात्र में जल भरकर चावल और बाजरा का
![]() |
चिड़ियों को पानी रखते बच्चे |
भोजन पात्र भी बनाया गया। इस कार्यक्रम के सफल मंचन के लिए विद्यालय के प्रिंसिपल अल्बर्ट रस्किन तथा कार्यक्रम प्रोजेक्ट हेड शिवांगी रस्किन एवं शिक्षकगण अजीत कुमार, विमला देवी, तान्या श्रीवास्तव, माइकल, लिली, साधना, पूनम आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्कूल के बच्चों एवं प्रधानाचार्य ने अपने स्टाफ सहित चिड़ियों के पानी पीने के लिए पेड़ों में जल पात्र टांगे। सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने अपील की कि सभी लोग छतों और पेड़ों में अन्न और पानी अवश्य रखें जिससे पक्षियों का जीवन बचा रहे। इस वर्ष जिले का तापमान सबसे ज्यादा है। हमें अपने साथ-साथ पशु पक्षियों का जीवन भी बचाना है।
No comments:
Post a Comment