रोटी बैंक सोसाइटी ने गरीबों को बांटे कपड़े
बांदा, के एस दुबे । रविवार को बांदा रोटी बैंक सोसाइटी की शाखा बरईमानपुर के द्वारा पवन पाण्डेय के नेतृत्व में लवलेश यादव की अध्यक्षता में श्रीमती सियादुलारी ग्राम प्रधान काजीपुर की उपस्थिति में काजीपुर के ग्रामीणों को कपडो का वितरण किया गया। साथ ही महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारो के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही
ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। उक्त कपडों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उक्त कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली, सत्य प्रकाश, जितेंद्र कुमार, विक्रमादित्य वर्मा, पियूष चतुर्वेदी, बाबू अवस्थी, सियादुलारी, गंगासागर अवस्थी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment