अतर्रा(बांदा), के एस दुबे । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल की 35 वीं पूण्य तिथि पर ग्रापए तहसील अतर्रा के पदाधिकारियों नें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके पद चिन्हों पर चल कर पत्रकारों की आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया गया।
मालूम हो कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल जी की 35 वीं पुण्य तिथि पर सन्तोष कुशवाहा संयुक्त जिला महासचिव की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा सरस्वती बालिका विद्यालय बांदा रोड़ अतर्रा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे नें किया। कार्यक्रम में स्व. श्री लाल के पद चिन्हों पर चल कर ग्रामीण पत्रकारों की आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया गया।
सन्तोष कुशवाहा नें संस्थापक जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर कहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना करके हम सब को मजबूत संगठन दिया हम सब उनके आभारी हैं, ग्रामीण स्तर पर पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पत्रकार का काम जनता की आवाज बनना होगा। अवधेश शिवहरे तहसील अध्यक्ष ग्रापए श्रद्धांजली दे सभी पत्रकारों का स्वागत किया। श्रद्धांजलि सभा में मृत्युन्जय द्विवेदी, दिनेश गुप्ता उपाध्यक्ष, इंद्रजीत कुशवाहा कोषाध्यक्ष, शशीकान्त राजन महामंत्री, श्रीराम गुप्ता संगठन मंत्री, अरविन्द कुमार, राजेन्द्र कुशवाहा, ओमप्रकाश, कमलेश कुमार प्रजापति, शिवकुमार कुशवाहा, दिनेश बाजपेयी, हरीओम बाजपेयी, प्रियांशु गुप्ता आदि पत्रकारों नें सिरकत कर संस्थापक स्व. श्री बालेश्वर लाल जी को श्रद्धा समन अर्पित किया।
इसी प्रकार ग्रामीण पत्रकार एशोसियसन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 35 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर एक समाचार पत्र के मंण्डल कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्क्षता जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता ने की। जिसमे जिला अध्यक्ष द्वारा बाबू बालेश्वर लाल के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया एवं उनके व्यक्तित्व एवं जीवन के संघर्ष मे प्रकाश डाला गया। इसके बाद सभी जिला कार्यकरणी के सदस्यों के द्वारा बाबू बालेश्वर लाल के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन के संघर्ष पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नीरज निगम, महामंत्री शिवम सिंह, संगठन मंत्री राहुल निगम, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मीतेश कुमार,रजनीश कुमार, उपेंद्र कुमार, पंकज शुक्ला, राकेश शर्मा, आनंद कुमार, ब्रिज गोपाल गुप्ता, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment