चिलचिलाती धूप में लाखों श्रद्धालुओं ने मां मंदाकिनी में स्नान बाद कामदगिरि की लगाई परिक्रमा
सुरक्षा के मद्देनजर सतर्क रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। ज्येष्ठ मास की सोमवती बरगदी अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां मंदाकिनी नदी में डुबकी लगा स्वामी मत्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक कर कामतानाथ में मत्था टेका। इसके बाद रामधुन में कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन मुस्तैद रहा।
कोरोना के चलते दो वर्षों तक प्रतिबंध होने से श्रद्धालुओं ने कामदगिरि की परिक्रमा और पूजापाठ कोविड नियमों के तहत ही किया। इस बार कोविड का प्रकोप न होने से भारी तादाद में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। रामघाट स्थित मां मंदाकिनी में लाखों आस्थावानों ने डुबकी लगाई। मत्यगजेन्रद्रनाथ मंदिर में विधिविधान से भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। राम नाम संकीर्तन करते हुए कामतानाथ मंदिर में मत्था टेका। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कामदगिरि की परिक्रमा लगाई। चिलचिलाती धूप भी आस्थावानों की आस्था नहीं डिगा सकी। रविवार को अपरान्ह दो बजे से अमावस्या पर्व लगते ही श्रद्धालुओं का रेला मेला क्षेत्र में आना शुरू हो चुका था। दो दिनो तक मेला चलेगा। दोपहर को उमसभरी गर्मी व परिक्रमा मार्ग के तपते पत्थरों के चलते परिक्रमा मार्ग में कम भीड़ रही। शाम को फिर श्रद्धालुओं का तांता बढ़ा। प्रशासन ने परिक्रमा क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुविधाओं के दृष्टिगत व्यवस्थाएं की थी। भारी हुजूम के चलते धूप का असर पत्थरों में कम दिखा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क नजर बनाए रहे। परिक्रमा के दौरान जय श्री राम, जय कामतानाथ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु चल रहे थे। परिक्रमा बाद श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पहुंचे।
जलाभिषेक को जाते श्रद्धालु
डीएम-एसपी ने भ्रमण कर लिया जायजा
चित्रकूट। अमावस्या मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला व एसपी अतुल शर्मा ने पूर्व से ही मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। सोमवार को भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कहा। जगह-जगह पेयजल के इंतजाम रहे। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होना चाहिए। सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की गई।
रामघाट में उमड़े आस्थावान।
धार्मिक स्थलों में पहुंचे श्रद्धालु
चित्रकूट। सोमवती अमावस्या मेला में प्रभु श्रीराम की तपोस्थली में आए लाखों श्रद्धालु परिक्रमा लगाने के बाद गंतव्य की ओर रवाना हुए। जबकि हजारों श्रद्धालु धर्मनगरी में ही डेरा डाले रहे। विभिन्न धार्मिक स्थलों में सती अनुसुइया, हनुमानधारा, लक्ष्मण पहाडी, गुप्त गोदावरी, स्फटिक शिला, कोटतीर्थ, देवांगना, पम्पापुर आदि का भ्रमण कर दर्शन किए।
डाग स्क्वायड टीम ने की जांच
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी एलआईयू सूर्यकांत अरुण राय के नेतृत्व में एसआई जावेद, कांस्टेबिल भागबली, अतुल, हेड कांस्टेबिल अंबुज, एएस चेक टीम प्रभारी बांदा व डाग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने ज्येष्ठ मास सोमवती अमावस्या पर्व के दृष्टिगत रामघाट, रामायण मेला, परिक्रमा मार्ग आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं की सघन चेकिंग की। इस दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला।
No comments:
Post a Comment