पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत बैरियर में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से 96 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक जिला पंचायत बैरियर कर्मचारी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर झूठी लूट की साजिश रची थी।
पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंबुजा त्रिवेदी बताया कि चार दिन पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा बाईपास स्थित जिला पंचायत के बैरियर में बाइक सवार तीन लुटेरों ने धावा बोलकर शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी कर्मचारी अभय त्रिपाठी पुत्र कमल किशोर को मारपीट कर 1.5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। लूटपाट के बाद लुटेरे बाइक से भाग निकले। कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध लूट समेत सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरु कर दी। बताया कि एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम घटना के खुलासे में जुट गई। पूछताछ के दौरान जिला पंचायत बैरियर कर्मचारी अभय की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया। एसओजी और कोतवाली की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल बैरियर कर्मचारी अभय त्रिपाठी समेत देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी प्रशांत विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र, शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर निवासी श्रेयांश कुशवाहा पुत्र रामगोपाल कुशवाहा व मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ बाईपास निवासी अभय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए 96 हजार रुपये बरामद किए हैं। सीओ ने बताया कि जिला पंचायत बैरियर कर्मचारी अभय ने अपने तीन दोस्तों के साथ लूट की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
No comments:
Post a Comment